Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु के छात्रों को मिलेगी बस की सुविधा

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में अब छात्रों को भी बस की सुविधा मिलने वाली है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्र-छात्राओं के लिए दूसरी बस खरीदी है। अब इस बस को विश्वविद्यालय से संबंधित मार्गों पर किराये पर चलाया जाएगा। हालांकि, इसमें विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं ही परिवहन कर सकेंगे। छात्र-छात्राओं की संख्या के अनुसार रूट निर्धारित किया जाएगा और मासिक पास बनाया जाएगा।

सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की ओर से 42 सीट की बस नौगढ़ रूट पर सनई से चलाई जाती है। इसमें छात्राओं का ही पास बनाया जाता है। नई बस को लोटन होते हुए कोल्हुई और शोहरतगढ़ के चिल्हिया तक चलाने की योजना है। बस में सीटों की संख्या अधिक है इसलिए छात्रों को भी सुविधा देने की योजना है। विश्वविद्यालय ने बस को जेम पोर्टल से खरीदा है। बस बंगलुरू से आई है। इसके कागजात पूरे होने में देर लगने के कारण बस को सड़क पर चलाने में देर हुई है। अब छात्र-छात्राओं को परिवहन की सुविधा प्राप्त होगी।

—-
परिवहन सुविधाओं का अभाव
भारत नेपाल बॉर्डर स्थित सिद्धार्थ विश्वविद्यालय मार्ग पर परिवहन सुविधाओं का अभाव है। परिवहन निगम की ओर से इस रूट पर केवल एक बस चलाई जा रही है, जबकि इसी मार्ग पर जिले का सबसे महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल महामा बुद्ध की क्रीड़ा स्थली कपिलवस्तु भी है। जिला मुख्यालय से विश्वविद्यालय तक जाने के लिए दो स्थानों पर सवारी बदलनी पड़ती है, इसमें छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
———-
वर्जन
सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में अब छात्रों को भी बस की सुविधा प्राप्त होगी। दूसरी बस भी जल्द ही दो रूटों पर चलाई जाएगी। जिस रूट पर छात्र-छात्राओं की संख्या अधिक होगी, उस रूट को प्राथमिकता दी जाएगी।
-प्रो. दीपक मिश्रा, मुख्य नियंता

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »