भनवापुर (सिद्धार्थनगर)। ब्लाॅक क्षेत्र के पिकौरा में बुधवार को टीकाकरण शिविर लगाया गया। शिविर में एएनएम तारा मती ने 15 बच्चों को टीकाकरण किया।
सात गर्भवती महिलाओं का स्वस्थ परीक्षण कर आवश्यक सुझाव दिया गया। सुपरवाइजर राजीव तिवारी ने बताया कि बच्चों को टीबी, काली खांसी, गला घोंटू, मैनेजाइटिस, दिमागी बुखार, पोलियो, दस्त, टिटनेस बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण शिविर लगाकर बच्चों का टीकाकरण किया गया। सात गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व बीपी, हीमोग्लोबिन, यूरिन, वजन आदि जांच कर आवश्यक सुझाव दिया गया। इस दौरान दुर्गावती, उमेश कुमार, विमला देवी, रचना उपस्थित रहे।