Press "Enter" to skip to content

सिद्धार्थनगर : शव ढूंढने वाले 16 मछुवारें सम्मानित

सिद्धार्थनगर। होली के दिन बाणगंगा नदी में डूबे तीन युवाओं का शव काफी मशक्कत के बाद ढूंढने वाले 16 मछुआरों को शुक्रवार को रोटरी क्लब ने सम्मानित किया। जिला मुख्यालय स्थित एक होटल में आयोजित सम्मान समारोह में सभी मछुवारों के साहस की सराहना करते हुए उन्हें अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार दिया गया।

बता दें कि होली के दिन शोहरतगढ़ के बाणगंगा नदी में तीन युवक डूब गए थे। मछुवारों ने दूसरे दिन साहस दिखाते हुए तीनों युवाओं के शव को नदी से निकाला था। रोटरी क्लब के सचिव अरुण कुमार प्रजापति, कार्यक्रम प्रभारी सुजीत कुमार जायसवाल, राम करन गुप्ता, कैलाश मणि त्रिपाठी, अभय श्रीवास्तव, विकास पांडेय, अमित त्रिपाठी, डॉ. अरुण त्रिपाठी, संतोष श्रीवास्तव, रामशंकर पांडेय, डॉ. गोविंद प्रसाद ओझा, शेषमणि प्रजापति, विकास पांडेय, राघवेंद्र तिवारी, डॉ. विनयकांत मिश्रा, डॉ. सीमा मिश्रा, डॉ. रवि प्रकाश श्रीवास्तव ने मछुआरों के साहस की सराहना की। इस दौरान नितेश पांडेय,धनुषधारी मणि त्रिपाठी, अंब्रीश यादव, प्रदीप वर्मा, पंकज पासवान, अरूणेश चौबे, शुभम श्रीवास्तव, अजय कुमार आदि मौजूद रहे।

—–
इंसर्ट-
इन मछुआरों को किया गया सम्मानित
इंद्रजीत साहनी, सर्वजीत, रामजीत, अनिल, प्रहलाद, राजकुमार, कन्हैया, पप्पू साहनी, सोनू, रामू , राजू, संजय, राम समुझ, गनेश, सोनू, कृष्णा को सम्मानित किया गया।