सिद्धार्थनगर/इटवा। सदर थाना क्षेत्र के बिनैका, इटवा के सकतपुर, खेसरहा के बदुरगहना गांव के सिवान में शनिवार दोपहर अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आखों के सामने 190 बीघा फसल लपटों में समा गई। ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी हर जगह पहुंची, लेकिन देर से।
सदर थाना क्षेत्र के बिनैका गांव के सिवान में दोपहर में गेहूं की फसल से आगे की लपटें उठने लगी। यह देख आसपास के लोग दौड़ पड़े, साथ ही पुलिस को सूचना दी। तब तक आग बिराकल हो चुकी थी। ग्रामीणों के घंटों के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फायर ब्रिगेड पहुंची तो आग बुझ चुकी थी। बताया गया कि गाड़ी कहीं और गई थी। अगलगी की इस घटना में किसान ध्रुव, शैलेश, प्रमोद, रामअचल, गली सहित 20 से अधिक किसानों का लगभग 50 बीघा गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। सूचना पर लेखपाल मौके पर पहुंच गए थे।
इटवा प्रतिनिधि के अनुसार, क्षेत्र मुड़िलिया में स्थित महिला महाविद्यालय के पास से आग फैलनी शुरू हुई। गांव वाले जब तक आग पर काबू पाते। तबतक सकतपुर गांव के राम कृपाल चौधरी, विजय कुमार चौधरी, अजय कुमार चौधरी, सुद्दुल, काशी, राम नारायण, दिनेश, तिलकराम, रामदास यादव, गंगाजली गुप्ता, मंगल गुप्ता, सत्य प्रकाश गुप्ता, बेचन यादव, राममिलन यादव, इनल यादव, लालमन, रामबली, तिलकराम चौरसिया, बलाऊ, चिनके, विश्वनाथ, अजय चौधरी, सुधई चौधरी, संतोष कुमार, झगरू यादव, कपिल देव, आदि के लगभग 150 बीघा गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गए। गांव वालों का कहना है कि विगत तीन वर्षों से इसी स्थान से आग लगी की घटना हो रही है। इस संबंध में गांव के प्रधान विजय कुमार चौधरी ने शिकायती पत्र देकर जांच की मांग की है। इस संबंध में एसओ अरविंद मौर्य का कहना है कि शिकायती पत्र मिला हैं। जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी।
घोसियारी में 10 बीघा फसल जली
खेसरहा थाना क्षेत्र की बदुरगहना में अज्ञात कारणों से गेहूं की फसल में आग लग गई। ग्रामीणों के कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। इस घटना में 10 बीघा से अधिक फसल जलकर नष्ट हो गई। क्षेत्र के बदुरगहना में सुबह लगभग 11 बजे गांव के पश्चिम कुछ महिलाएं बाग में लकड़ी इकट्ठा कर रही थी कि एक बाइक सवार बगीचे से गुजरा और बगीचा पार होते ही जेब से सिगरेट निकालकर जलाया और पीने लगा। महिलाएं आपस में बात कर रही थी कि आग लगाएगा। एकाएक उसने गाड़ी की रफ्तार तेज कर सिगरेट फेंक कर धमौरा की ओर निकल गया। इससे खड़ी फसल जलने लगी। महिलाओं ने तुरंत शोर मचाया, जिससे गांव के लोग इकट्ठा हुए तेज हवा के साथ आग आगे बढ़ने लगी। ग्रामीण तुरंत पेड़ों की हरी टहनियों से आग बुझाने में जुट गए। कुछ ही समय में आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक 10 बीघे गेहूं की खड़ी फसल जल गई। जिसमें बदुरगहना निवासी नंदू व कुदूयादव की फसल जलकर नष्ट हो गई और साथ ही बूढ़ी घोसियारी निवासी गया यादव मायाराम, मदन मोहन तिवारी, भूईलौट, मिट्ठू लाल, की फसल भी जल गई।