लोटन कोतवाली क्षेत्र के सेमरहना चौराहे के पास बृहस्पतिवार को एक ट्रैक्टर अनियंतित्र होकर पलटकर नाले में चला गया। इस हादसे में दबकर चालक की मौत हो गई। वह अपने खेत की जुताई करने के लिए गया था, तभी हादसा हुआ। परिजन ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया।
क्षेत्र के सेमरहना गांव निवासी रामवृक्ष (30) के पास खुद काट्रैक्टर है। बताया जा रहा है कि सुबह वह अपने ही गांव पर खेत जोतने जा रहा था कि सड़क जर्जर होने के कारण टैक्टर का पहिया फिसलने से नाले मे पलट गया। हादसे में रामवृक्ष उसके नीच दब गया।
नाले में अधिक पानी होने से जबतक लोग कुछ समछ पाते तब तक हालत खराब हो गई। वहां के आसपास के लोग देखकर रामवृक्ष को ट्रैक्टर के नीचे से किसी तरह से निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोटन लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत्यु घोषित कर दिया।
मृतक शादीशुदा था, वह अपने पीछे दो बेटी व दो बेटों को छोड़ गया। घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद लोटन कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंच गई। लेकिन परिवार के लोगों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।