Press "Enter" to skip to content

सिद्धार्थनगर : ठेले में पीछे से टकराई बाइक, एक की मौत, दो घायल

सिद्धार्थनगर। सदर थाना क्षेत्र के एनएच नौगढ़-बांसी मार्ग पर स्थित भीमापार मोड के पास रविवार रात एक बाइक सवार की पीछे से ठेले में टक्कर हो गई। हादसे मेें बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा जख्मी हो गया। इसके साथ ही ठेला लेकर चला रहा वृद्ध भी जख्मी हो गया। दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां घायल युवक को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

क्षेत्र के शहर के शास्त्रीनगर निवासी अभिषेक (18) पुत्र विनोद वर्मा और विक्की राजभर (17) रविवार को एक ही बाइक से निकले थे। रात में वह सनई की ओर से लौट रहे थे। अभी एनएच नौगढ़-बांसी मार्ग पर स्थित भीमापार मोड के पास पहुंचे थे कि बाइक की ठेले में पीछे से टक्कर हो गई। ठेला पलटने के साथ ही यह दोनों जख्मी हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही शहर कोतवाल टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां हादसे के शिकार दो युवकों के अलावा ठेला चलाने वाले क्षेत्र के ही बसौली गांव निवासी रामलौधी (65) को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया। जबकि हालत नाजुक देखकर विक्की को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं ठेला चलाने वाले मजदूर का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। इस संबंध शहर कोतवाल सतीश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंच गए थे। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए हैं, जिसमें एक युवक की मौत हो चुकी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की छानबीन की जाएगी।

ऐसा मोड जहां हमेशा हादसे का डर
भीमापार मोड हाईवे पर है। एनएच बनने के बाद ओवरब्रिज बना दिया गया है। ऐसे में मुख्य रास्ता रेलवे क्रासिंग को बंद कर दिया गया है, जिससे अब भीमापार की ओर जाने वाले 50 से अधिक गांव के लोग इसी रास्ते से गुजरते हैं। इसके साथ ही भीमापार में कई विद्यालय और अस्पताल हैं। जिससे यहां पर हमेशा लोग आते-जाते हैं। एनएच पर चढ़ते ही कब किसी वाहन में टकरा जाए कोई पता नहीं है। लेकिन इसे घूमने वाले मोड पर बचाव से संबंधित कोई उपाय नहीं हुआ है। अगर जल्द कोई व्यवस्था नहीं हुआ तो बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।