Press "Enter" to skip to content

सिद्धार्थनगर : ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत

शोहरतगढ़ (सिद्धार्थनगर)। स्थानीय कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास बुधवार को बाइक सवार युवक की टैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस चालक सहित ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है। चिल्हिया थाना क्षेत्र के मुडिला बुजुर्ग गांव निवासी दीपक दूबे (22) बुधवार को घर से बाइक लेकर शोहरतगढ़ कस्बे में किसी कार्य से आया था।

बताया जा रहा है कि कस्बे से घर के निकल रहा था कि जैसे ही शोहरतगढ़ सीएचसी के पास पहुंचा कि मिट्टी से लदी टैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गया। ट्रैक्टर-ट्रॉली के पहिया सिर के ऊपर से चली गई। जिससे मौके पर ही मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर मृतक के बड़े भाई ग्राम प्राधनप्रतिनिधि कमलेश दुबे बदहवास हो गए। इस घटना की जानकारी मिलते ही ब्लॉक क्षेत्र के गांवों के प्रधान पहुंच गए। यह तीन भाइयों में मंझले थे। इनकी माता सरोज दुबे ग्राम प्रधान है। इस संबंध शोहरतगढ़ थानाध्यक्ष पंकज पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। ट्रैक्टर-ट्रॉली और चालक पकड़ लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पिता के निधन पर भाई कमलेश दुबे ने की परवरिश
कई साल पहले पिता दीनानाथ दुबे के निधन होने के बाद बड़े भाई कमलेश दुबे ने दीपक दुबे और अभय दुबे की परवरिश की। संघर्ष करते हुए दोनों भाइयों के दो अंगों के रूप तैयार हुए। उसके बाद पंचायत चुनाव में अपने माता सरोज दुबे को चुनाव के मैदान उतर कर जीत हासिल की। लेकिन अचानक सड़क हादसे में मझले भाई की मौत हो जाने से उनके ऊपर दुखों का पहाड़ गिर गया हैं। भाई का शव देखने बाद उनके आंसू थम नहीं रहे थे।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »