Press "Enter" to skip to content

सिद्धार्थनगर : विवि में लगा शिविर, 30 ने किया रक्तदान

सिद्धार्थनगर। जिला अस्पताल के ब्लड बैंक की टीम की ओर से बुधवार को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 30 लोगों ने रक्तदान किया।

कैंप में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों के अलावा परिसर के छात्र-छात्राओं ने अपने रक्त का परीक्षण कराया। लोगों ने अपने-अपने ब्लड ग्रुप को जाना। विवि के कुलानुशासक प्रो. दीपक बाबू, सहायक आचार्य शिवम शुक्ला एवं शुभम पांडेय सहित 30 छात्रों, प्राध्यापक तथा कर्मचारियों ने रक्तदान किया रक्तदान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दिनेश प्रसाद ने किया। संवाद