Press "Enter" to skip to content

सिद्धार्थनगर : स्कूल चलो रैली में गूंजा शिक्षा है सबका अधिकार, का नारा

डुमरियागंज (सिद्धार्थनगर)। ब्लॉक क्षेत्र के कादिराबाद स्थित एनपीआरसी कार्यालय से बुधवार को संकुल स्तरीय रैली निकाली गई। जिसमें संकुल से संबद्ध 21 परिषदीय विद्यालयों के बच्चे व शिक्षक शामिल हुए। रैली में शिक्षा है। सबका अधिकार सहित अन्य नारे लगाए गए।

परसपुर, बिथरिया, बहेरिया, भलुवाही, धनुवाडीह, सोनखर, दाऊदजोत, सेमरी, चौरा बनगवा, बंजारडीह गांव स्थित विद्यालयों के बच्चे हाथों में जागरूकता बैनर लिए कतारबद्ध खड़े हुए।

प्रधान संघ अध्यक्ष दिलीप पांडेय ने संकुल प्रभारी राम मिलन गौतम के साथ रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में स्कूली बच्चों ने पढ़ी लिखी लड़की, रोशनी घर की, घर-घर शिक्षा का दीप जलाएं, आओ स्कूलों में नामांकन कराएं, शिक्षा है सबका अधिकार आदि नारे लगाकर लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया।
इस दौरान विरेंद्र दूबे, अतहर मालिक, आलोक गिरी, पुंडरीकांक्ष शर्मा, विवेक, ज्ञानदास, फखरूद्दीन, अशोक कुमार, निर्मला देवी, मुख्तार, शम्स खुर्शीद, महेश धुरिया मौजूद रहे।