Press "Enter" to skip to content

सिद्धार्थनगर : बिना कनेक्शन के भेज दिया बिजली का बिल

सिद्धार्थनगर। विद्युत निगम की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बढनी ब्लॉक क्षेत्र के घरुआर गांव मेें बिना कनेक्शन के बिजली बिल भेजने का गांव के लोगों ने आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बिना कनेक्शन के मीटर भी थमा दिया गया है। शुक्रवार को 20 की संख्या में कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मामले का निस्तारण करने की मांग की।

क्षेत्र के घुरुआर गांव के लोग दोपहर में कलक्ट्रेट पहुंच गए। गांव निवासी सूर्यप्रकाश, फागू, गंगाराम, सोनमती, भगवानदास, रामअधीन, हरिनरायन, गोलई, बृजलाल, सुशीला, आरती, लक्ष्मी, अंजू, रामनिवास, पितांबर, ज्ञानमती, राधेश्याम, रामकिशोर आदि ने कहा कि हमारे घर पर बिजली का कनेक्शन नहीं हुआ है। बिना कनेक्शन के बिजली मीटर थमा दिया गया। एकाएक कई माह का बिजली बिल दे दिया गया। एक बार जबरिया बिजली का बिल भी जमा करवा दिया। दोबारा फिर बिजली के भुगतान करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। इस बिल का माफ करते हुए बिजली का कनेक्शन करते हुए मीटर लगवाया जाए, जिससे हम लोगों को बिजली भी मिल सके। और किसी प्रकार की धोखाधड़ी भी न होने पाए। कहा कि अगर जल्द मामले का निस्तारण नहीं हुआ तो वे लोग धरना प्रदर्शन करने को विवश होंगे।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »