सिद्धार्थनगर जिले के बढ़नी ब्लॉक के अंतर्गत सेवरा ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में मनरेगा की मजदूरी में अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है। ग्राम पंचायत सेवरा डिहवा व टोला भरौली के करीब 20 लाभार्थियों को डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी मजदूरी नहीं मिली।
जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर: जिले के बढ़नी ब्लॉक के अंतर्गत सेवरा ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में मनरेगा की मजदूरी में अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है। ग्राम पंचायत सेवरा डिहवा व टोला भरौली के करीब 20 लाभार्थियों को डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी मजदूरी नहीं मिली। जबकि, संबंधित जिम्मेदारों ने कहा कि सभी श्रमिकों की मजदूरी भेजी जा चुकी है।
मनरेगा मजदूरी डेढ वर्ष से नहीं मिली
जानकारी के मुताबिक विकास खंड बढ़नी ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत सेवरा के प्रधानमंत्री आवास के करीब 20 लाभार्थियों को उनके हिस्से की मनरेगा मजदूरी डेढ वर्ष बीत जाने के बाद भी नहीं मिली। प्रधानमंत्री आवास बनने के बाद मनरेगा अंश 18540 लाभार्थी को दिया जाता है। मगर यह रकम लाभार्थियों को अभी तक नहीं मिली है। लाभार्थी प्रेम कुमार ने मुख्यमंत्री पोर्टल जनसुनवाई के माध्यम से मजदूरी जल्द से जल्द दिलाने की गुहार लगाई लेकिन फिर भी मजदूरी नहीं मिली।