उसका बाजार (सिद्धार्थनगर)। उच्च प्राथमिक विद्यालय उसका बाजार के मैदान में बृहस्पतिवार को उसका और नौगढ़ के शिक्षकों की टीम के बीच क्रिकेट मैच खेला गया, जिसमें उसका की टीम ने 42 रन से मैच जीत लिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी उसका की टीम का पहला विकेट बिना रन बनाए गिर गया। रूपेश बिना खाता खोले पैवेलियन लौट गए। इसके बाद आशीष श्रीवास्तव और कप्तान अभिषेक मिश्र ने सधी हुई शुरुआत की। आशीष ने दो छक्के और पांच चौके की मदद से 20 गेंद पर 40 रन बनाया। इन्हें दीपक श्रीवास्तव ने आउट किया। अभिषेक ने भी तीन चौके के साथ 20 रन की पारी खेली, इन्हें विनय ने आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी लड़खड़ाती रही राजीव, अतुल वर्मा, नरेंद्र यादव, अशोक यादव ने भी अपनी टीम के लिए रन बनाए। इस तरह उसका की टीम ने आठ ओवर में पांच विकेट खोकर 88 रन का लक्ष्य नौगढ़ की टीम को दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नौगढ़ की टीम कुछ खास नही कर पाई। वाचस्पति चतुर्वेदी और शशिकांत पांडेय ओपन करने आए शशिकांत ने ताबड़तोड़ दो छक्का जड़ा, लेकिन वह कृष्णमोहन के शिकार बने। वाचस्पति चतुर्वेदी ने मैच में टिके रहे उन्होंने छह चौका जड़ा, लेकिन रन आउट हो गए। उसका के राजीव सिंह ने अपने ओवर में नौगढ़ के बल्लेबाज संघशील झलक, दीपक श्रीवास्तव और अविनाश का हैट्रिक विकेट लेकर आउट किया।
कप्तान माहेश्वरी पाठक को आशीष ने आउट किया। विमलकांत ने दो छक्का जड़ टीम का स्कोर निर्धारित आठ ओवर में 62 रन तक पहुंचाया। इस तरह नौगढ़ की टीम 25 रन से मैच हार गई। राजीव सिंह को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस दौरान बीईओ धर्मेंद्र पाल, अभय श्रीवास्तव, आशुतोष उपाध्याय, राघवेंद्र त्रिपाठी, सत्येंद्र गुप्ता, सुभाष पांडेय, रवि श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।