सिद्धार्थनगर। बुद्ध की क्रीड़ास्थली सिद्धार्थनगर को जो लोग पिछड़ा कहते हैं, शायद उन्हें पता नहीं कि यहां की प्राकृतिक खूबसूरती बहुत ही खास है। यही कारण है कि यहां पर कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है और आने वाले समय में भी यहां कलाकार अभिनय करते नजर आएंगे। नौगढ़ के पठनी जंगल के निवासी, फिल्म निर्माता संजय यादव ने बातचीत में ये बातें कहीं।
उन्होंने बताया कि अपनी म्यूजिक कंपनी और फिल्मों के लिए मुंबई में रहते हैं, लेकिन शूटिंग के लिए गांव आते हैं। उन्होंने जिले में बनारसी पहलवान की शूटिंग की थी। फिलहाल जिलाधिकारी संजीव रंजन से भोजपुरी फिल्म रहना नहीं बिन तेरे… की शूटिंग के लिए अनुमति ली है। 10 मई तक शूटिंग होनी है। उसके बाद धर्म संग्राम की शूटिंग भी जिले में होगी।
बताया कि होटल में मैनेजर के पद पर कार्य करते हुए उनकी मुलाकात एकता कपूर और हैदर काजमी से हुई, उसके बाद वे फिल्मी दुनिया की ओर बढ़ गए।
कुछ अलग है यहां के दृश्य
संजय यादव ने कहा कि सिद्धार्थनगर की कई नदियां और उनके तट पर तरबूज और सब्जियों की खेती भी शूटिंग के लिहाज से बेहतर है। बाण गंगा बैराज, पिठनी पुल, पलटा देवी मंदिर, भारत भारी मंदिर, कपिलवस्तु सहित अन्य प्राचीन स्तूप उपलब्ध हैं, जबकि आने फिल्म में जिला कारागार, उद्यान पार्क और पीठनी जंगल में शूटिंग होने वाली है। हालांकि, महत्वाकांक्षी जिले में शूटिंग करने पर सब्सिडी भी मिलती है।