सलमान आमिर/सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक गांव में स्थित विवाह घर का पिलर गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. इस विवाह घर में बाढ़ प्रभावित करीब 3 दर्जन लोगों ने शरण ले रखी थी. मामला डुमरियागंज तहसील के मरवटिया मुस्तहकम गांव का है. यह घटना कल देर रात 12:00 बजे उस वक्त हुई जब बाढ़ प्रभावित शरणरार्थी विवाह घर में सोने जा रहे थे.
बाढ़ की चपेट में सिद्धार्थनगर
बता दें कि सिद्धार्थनगर जिला पूरी तरह बाढ़ की चपेट में है. बाढ़ प्रभावित लोगों को बन्धों (छोटा पुल) पर या गांव में अन्य जगहों पर शरण लेनी पड़ रही है. मरवटिया मुस्तहकम गांव के निचले स्थान के लोगों ने घरों में पानी भर जाने की वजह से इस विवाह घर में शरण ली हुई थी. मौके पर पहुंचे डीएम ने बताया कि इस विवाह घर की छत काफी कमजोर थी. उसे रोकने के लिए कई पिलर अंदर से बनाए गए थे. मिट्टी धंसने से पिलर ने छत को छोड़ दिया था. बाढ़ की वजह से पिलर और ज्यादा धंस गया.