Press "Enter" to skip to content

सिद्धार्थनगर : मम्मी-पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल में चलकर नाम लिखाओ

डुमरियागंज (सिद्धार्थनगर)। ब्लॉक क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय, बहेरिया में शुक्रवार को बच्चों ने स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली। रैली में शामिल बच्चों ने अध्यापकों के साथ गांव का भ्रमण कर शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया।

स्कूली बच्चों ने रैली के दौरान आधी रोटी खाएंगे स्कूल जरूर जाएंगे, एक भी बच्चा छूटा संकल्प हमारा टूटा, मम्मी पापा हमें पढ़ाओ स्कूल में चलकर नाम लिखाओ आदि स्लोगन के जरिए लोगों को शिक्षा का महत्व समझााया। प्रधान प्रतिनिधि दिलीप पांडेय ने कहा कि बिना शिक्षा मनुष्य की जिंदगी अधूरी है और शिक्षा से ही तरक्की संभव है। अभिभावक अपने बच्चों का नामांकन विद्यालय में अवश्य कराएं ताकि उन्हें निशुल्क शिक्षा का लाभ मिल सके। इस दौरान प्रधानाध्यापक पुण्डरीकाक्ष शर्मा, अमरनाथ, शिवानंद, जनार्दन, भरतलाल, राम अचल, वीरेंद्र दुबे, सुमित सिंह, कैलाश, बच्चूलाल, जुग्गीलाल आदि मौजूद रहे।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »