सकारपार (सिद्धार्थनगर)। खेसरहा विकास क्षेत्र स्थित कंपोजिट विद्यालय, बिशुनपुर में बच्चे दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। काफी दिनों से इंडिया मार्का हैंडपंप से पानी के साथ बालू आ रहा है लेकिन मरम्मत नहीं किया जा रहा है। मजबूरन बच्चे स्कूल के बाहर जाकर दूसरे घरों पर लगे नल से अपनी प्यास बुझाने को मजबूर हैं।
विद्यालय परिसर में स्कूली बच्चों को पेयजल की आपूर्ति के लिए दो इंडिया मार्का हैंडपंप लगाए गए थे। जिसमें से एक हैंडपंप लंबे समय से खराब पड़ा है जबकि दूसरे से पानी के साथ बालू आ रहा है। पानी साफ न होने की वजह से स्कूल में तैनात रसोइया को भी खाना बनाने के लिए दूसरे के नल से पानी लाना पड़ता है। विद्यालय में नामांकित छात्रों की संख्या तीन सौ से अधिक है और इस गर्मी के मौसम में पेयजल के लिए उन्हें इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। प्रधानाध्यापक नीरज मिश्र ने बताया कि पेयजल की समस्या को लेकर कई बार ग्राम प्रधान और ब्लॉक स्तर के अधिकारियों से मौखिक व लिखित शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही।
वर्जन
ग्राम सचिव को मौके पर भेज कर जांच करवाते हैं। यदि हैंडपंप मरम्मत लायक होंगे तो उन्हें ठीक कराया जाएगा। रिबोर करवाने की जरूरत महसूस की गई तो उसका प्रयास किया जाएगा।
-बांके लाल, एडीओ पंचायत