सिद्धार्थनगर। नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए 29 अप्रैल को परीक्षा होगी। इसके लिए जाने में 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में 5499 बच्चे शामिल होंगे। परीक्षा के संबंध में 26 अप्रैल संबंधित केंद्र के प्रधानाचार्यों की बैठक होगी। हर केंद्र पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा और हर केंद्र पर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे।
जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए हर वर्ष परीक्षा कराई जाती है। कक्षा छह में दाखिला के लिए कक्षा पांच की परीक्षा देने वाले बच्चे आवेदन करते हैं। इस बार 29 अप्रैल को परीक्षा की तिथि तय की गई है। इस परीक्षा में 5499 बच्चे शामिल होंगे। परीक्षा में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा और परीक्षा नकलविहीन संपन्न हो इसके लिए केंद्र पर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। जिले में 11 केंद्रों पर परीक्षा होनी है। परीक्षा के संबंध में 26 अप्रैल को संबंधित परीक्षा केंद्रों के प्रधानाचार्यों की बैठक होगी। इसमें परीक्षा से जुड़े अन्य दिशा-निर्देश उन्हें दिए जाएंगे। परीक्षा के संबंध में कागजी कार्रवाई पूरी हो चुकी है। बैठक होने के बाद अंतिम रूप दे दिया जाएगा। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायन मौर्य ने बताया कि जवाहर नवोदय की प्रवेश परीक्षा के लिए तैयारी पूरी हो गई है। परीक्षा नकलविहीन संपन्न कराया जाएगा।
इन केंद्रों पर होगी परीक्षा, यहां बैठेंगे इतने बच्चे
माता प्रसाद जायसवाल इंटर कॉलेज इटवा, रइस अहम इंटर कॉलेज इटवा, किसान इंटर कॉलेज सिकटा,शिवपति इंटर कॉलेज शोहरतगढ़, सिंहेश्वरी इंटर कॉलेज तेतरी बाजार, जय किसान इंटर कॉलेज सकतपुर सनई, बाबा हरिदास इंटर कॉलेज हनुमानगढ़ी उसका बाजार, पीपुल्स इंटर कॉलेज डुमरियागंज, रतनसेन इंटर कॉलेज बांसी, विकास इंटर कॉलेज खेसरहा, कल्पनाथ सिंह कन्या इंटर कॉलेज लोटन परीक्षा केंद्र बनाया गया है।