डुमरियागंज (सिद्धार्थनगर)। नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम महुई उपकेंद्र और कादिराबाद में बुधवार को सीएचसी बेवा के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. श्रवण तिवारी ने निरीक्षण किया। कहा कि शत प्रतिशत टीकाकरण हर हाल में पूरा करें। कहा कि टीकाकरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
निरीक्षण के दौरान एएनएम स्वाति सिंह गर्भवती एवं पांच वर्ष तक के बच्चों को टीकाकरण कार्य करते पाया गया। अधीक्षक ने सभी को निर्देशित किया कि ड्यू लिस्ट के अनुसार शत प्रतिशत टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। बीएमसी यूनिसेफ शोएब अख्तर ने गर्भावस्था के दौरान गर्भवती माताओं का जांच करने पर जोर दिया साथ ही गर्भावस्था में दी जाने वाली आयरन, कैल्शियम, एल्बेंडाजोल उपलब्ध कराने का सुझाव दिया गया। इस दौरान सुपरवाइजर दुर्गेश कुमार, आंगनबाड़ी अनुपस्थित मिले।