Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: अभद्रता व छिनैती करने वालों पर नहीं दर्ज हुआ केस

सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज थाना क्षेत्र खरगौला गांव में सोमवार रात ग्राम प्रधान डाॅ. मोहम्मद आयूब पर हुए हमले के मामले में पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं की गई है। ग्राम प्रधान के मुताबिक वह अपने डीह से गांव के बड़े डीह पर मंजूर मलिक मरीज को दवा देने के लिए गए हुए थे। वह अभी गांव में पहुंचे ही थे कि गांव के एक व्यक्ति परिसर साथ अपने घर पर थे। जैसे ही उसने देखा तो आपा खो दिया और बिना बात के गाली गुप्ता देने लगे और जान से मारने की धमकी देते हुए बाइक की चाबी निकाल ली और जेब से मोबाइल व रुपये ले लिए। मारपीट पर आमादा हो गए। गांव के संभ्रांत लोगो के पहुंचने पर व कहने से बाइक के चाबी व मोबाइल वापस किया। मगर नगद पैसा वापस नहीं किया। जिसकी लिखित शिकायत डुमरियागंज एसएचओ को दी गई। उन्होंने आरोप लगाया है कि डुमरियागंज पुलिस ने मामूली धारा में चालन कर छोड़ दिया। इस संबंध में डुमरियागंज प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार राय ने बताया कि मामला जानकारी में है। सादिक व उनके लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। संवाद

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »