Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: आग से बचाव के लिए किया जागरूक

डुमरियागंज। अग्निशमन विभाग की टीम ने मंगलवार को क्षेत्र के बढ़नी स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मेमोरियल इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं को आग से बचाव के उपाय बताए। अग्निशमन अधिकारियों ने विद्यार्थियों के साथ अध्यापकों को भी अग्नि आपदा के प्रति जागरूक किया।

फायर स्टेशन डुमरियागंज के प्रभारी विजय पाल सिंह ने कहा कि किसी भी भवन में आग लगने पर आग को धधकने से रोकना चाहिए। टीम ने आग बुझाने के उपाय के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके अलावा धुंआ रहित गैस वाले रूम में बचने के बारे में भी बताया गया। गैस सिलिंडर से लगी आग को बुझाने के भी तरीके बताए और छात्रों को भी इसका अभ्यास कराया। इस दौरान अरुण श्रीवास्तव, कर्मवीर वर्मा, अरुण कुमार, प्रधानाचार्य सैफुद्दीन मलिक, शहजाद आलम, सुरेंद्र आदि मौजूद रहे।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »