सिद्धार्थनगर। सीमा से सटे खुनुवां में बंदर के आतंक से लोग परेशान हो गए थे। शनिवार को पुलिस चौकी के सामने एक राहगीर पर हमला कर घायल कर दिया। लोगों ने बचाव किया तब जाकर भागा। वहीं कस्बा स्थित व्यवसायी सचमुच तिवारी की मां को भी सर में काटकर घायल कर दिया। कई लोगों के काटने के बाद वन विभाग की नींद खुली।
वन विभाग की पहल पर गेल्हई चेतिया की प्राइवेट टीम हायर कर खुनुवां कस्बा लाया गया। टीम जब पहुंची तब बंदर बहरैची बाबा के छत की सीढ़ी पर बैठा था। टीम ने बंदर को पकड़कर वन विभाग के पिजड़ा में रखकर मुख्यालय लेकर चली गई। बंदर के पकड़े जाने से लोगों ने राहत की सांस ली। वन विभाग से रेंजर गर्जन राम, बीट प्रभारी शोहरतगढ़ रामप्यारे व टीम में गेल्हई, मोहम्मद हसन, खलील, निजामुद्दीन, व्याध शामिल रहे।