कपिलवस्तु में पर्यटन सुविधाओं की दरकार
सिद्धार्थनगर। महात्मा बुद्ध की क्रीड़ास्थली कपिलवस्तु में पर्यटन सुविधाओं की दरकार है। यहां आने वाले देसी-विदेशी पर्यटकों के लिए रात में विश्राम, खाने की सुविधा का अभाव है, जबकि परिवहन सुविधाओं की कमी भी खटक रही है। जो परियोजनाएं शुरू हुई हैं, वे भी पूरी नहीं हो पा रही हैं। इस क्षेत्र में एक भी होटल नहीं है। पर्यटन विभाग का होटल शाक्य भी खंडहर में तब्दील हो चुका है।
कपिलवस्तु में पहुंचने वाले देसी-विदेशी पर्यटकों को रात में विश्राम के लिए दूसरे स्थान पर जाना पड़ता है। इस क्षेत्र में 49 करोड़ रुपये से बुद्धा थीम पार्क बनकर तैयार हुआ है, लेकिन इसके दरवाजे पर ताले लटके हुए हैं। करीब तीन साल देर से तैयार हुए बुद्धा थीम पार्क को पर्यटकों के लिए खोलने में भी देर हो रही है।
कपिलवस्तु क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए 33 एकड़ भूमि खरीदने की प्रक्रिया शुरू हुई है। पर्यटन विभाग के खाते में 29 करोड़ रुपये हैं, लेकिन लिपिकीय व्यय एवं पंजीयन शुल्क के मद में राशि नहीं होने के कारण रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है। इस कारण जिस उद्देश्य से भूमि खरीदी जा रही है, वह पूरा नहीं हो पा रहा है। लुंबिनी की तर्ज पर सुविधाएं विकसित करने के लिए कपिलवस्तु में अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता है।
—-
परिवहन सुविधाओं का अभाव
कपिलवस्तु क्षेत्र के लिए परिवहन सुविधाओं का अभाव है। सड़क खराब है और बसों की सुविधा अपर्याप्त हैं। इस रूट पर परिवहन निगम की एक बस ही संचालित हो रही है। पहले अधिकारियों का बहना था कि अलीगढ़वा में अतिक्रमण के कारण बसें आगे तक नहीं जा पाती हैं और यात्री कम मिलते हैं। अब अतिक्रमण साफ हो गया और सड़क की मरम्मत भी होने वाली है।
——
टेंट में रहेगा कोरियाई दल
कोरियाई दल के पांच सदस्यों ने किया भ्रमण, देखी व्यवस्था
कपिलवस्तु क्षेत्र में निरीक्षण करते एसडीएम डॉ. ललित कुमार मिश्र, सीओ अखिलेश वर्मा व अन्य।
कपिलवस्तु। कोरिया से पांच सदस्यीय दल ने सोमवार को पुलिस प्रशासन के साथ कपिलवस्तु क्षेत्र में भ्रमण किया। उन्होंने उन स्थानों को देखा, जहां कोरिया से आने वाले 200 सदस्यों का दल जाने वाला है। यह दल 14 मार्च को दोपहर लुंबिनी से ककरहवा बार्डर होते हुए जिले में प्रवेश करेगा।
कोरियाई दल लुंबिनी से पदयात्रा करते हुए ककरहवा से निकलने के बाद नन्द नगर विद्यालय में विश्राम करने के पश्चात बुद्ध स्तूप पर पहुंचेगा। पहले दिन दल को रात में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय वाणिज्य भवन में ठहरने का प्रस्ताव था, लेकिन दल ने सोमवार को निरीक्षण किया तो उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर के बाहर शिविर लगाने को लेकर एसडीएम सदर ललित कुमार मिश्र से बात की।
एसडीएम ने सीओ अखिलेश वर्मा के साथ सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम करने के लिए कोतवाली पुलिस को निर्देशित किया। दल के लिए टेंट हाउस, मोबाइल शौचालय के साथ पर्यटन में बना शौचालय, सेफ रूम, सेफ अस्पताल के निर्माण की बात कहीं। दल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस बल लगी रहेगी।
पर्यटन स्थल से स्तूप, व राज महल गनवरिया तक साफ सफाई होगी। इस दौरान वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रो दीपक बाबू, सीएचसी बर्डपुर प्रभारी डाॅ सुबोध चंद्रा, कोतवाल ज्ञानेंद्र राय सहित सभी कर्मचारी मौजूद रहे।
एसडीएम डॉ. ललित कुमार मिश्र ने बताया कि कोरयाई दल बर्डपुर स्थित सुद्दोधन के अस्तबल में जाएगा। वे गनवरिया, पिपरहवा स्तूप जाएंगे। वे कपिलवस्तु में स्तूप पूजन करेंगे। इस दल के लिए बुनियादी सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।