Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: कब्रिस्तान की जमीन पर लगे पौधों को काटकर जोताई कराने का आरोप

सिद्धार्थनगर। जोगिया विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत नकाही टोला नौतला सरपतहा में पिछले वर्ष ग्राम प्रधान द्वारा क़ब्रिस्तान की जमीन पर लगाए गए पौधों को गांव के दो व्यक्तियों ने कटवाकर जमीन पर जोताई करवा दी। ग्राम प्रधान ने शोहरतगढ़ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है। नकाही के ग्राम प्रधान डब्लू चौधरी ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि गांव के क़ब्रिस्तान जमीन पर पौधरोपण किया गया था। पौधों का विकास तेजी से हो रहा था। गांव के बगल बरैनिया गांव निवासी मो. ऊमर व सदर ने सहयोगियों के साथ बुधवार रात में क़ब्रिस्तान जमीन पर लगे पौधों को कटवा दिया और रात में ही पौधों का निशान मिटाने के लिए जमीन की जोताई करवा दी। जानकारी होने पर पहुंचकर जब विरोध किया तो लोगों ने अपशब्द कहने लगे और धमकी देते हुए भाग जाने लिए कहने लगे। डायल 112 को सूचना दिया मौके पर 112 पहुंचकर कार्य बन्द करवा दिया है। इस संबंध थानाध्यक्ष पंकज पांडेय ने बताया कि मामले में तहरीर ग्राम प्रधान ने दिया है। मौके की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। संवाद

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »