Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: कानूनी सुविधा का लाभ पाने के लिए लोगों का जागरूक होना जरूरी

सिद्धार्थनगर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से तहसील सभागार नौगढ़ में विधिक साक्षरता एवं विधिक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश, पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ब्रिजेश कुमार द्वितीय ने क्रिमिनल एंड सिविल लॉ के तहत दहेज हत्या, महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने, एसिड अटैक के विषय पर लोगों को जानकारी देते हुए जागरूक किया।

अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि लोगों को कानूनी सुविधा पाने के लिए लोगों को जागरूक होना जरूरी है। वरिष्ठ अधिवक्ता अमिता ने लोगों को घरेलू हिंसा अधिनियम, महिलाएं एवं संपत्ति का अधिकार की जानकारी दी। एसडीएम नौगढ़ ललित कुमार मिश्र ने लेबर लॉ के तहत कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न निवारण अधिनियम 2013 बी पर प्रकाश डाला। तहसीलदार राम ऋषि रमन ने मातृत्व लाभ अधिनियम 1961,अपहरण के विषय पर, महिला चिकित्साधिकारी डाॅ. नमिता शुक्ला ने सर्वाइकल कैंसर के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान जिला प्रोबेशन विनोद राय, महिला थानाध्यक्ष मीरा चौहान, अधिवक्ता जयशंकर प्रसाद मिश्र, नायब तहसीलदार माधुर यादव, रिसोर्स पर्सन पुष्पावती मिश्रा, फराज अहमद व पैनल अधिवक्ता उपस्थित रहे।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »