सिद्धार्थनगर। गोल्हौरा थाना क्षेत्र के बांसी-इटवा मार्ग पर स्थित उसका मोड़ के पास एक कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बांसी पीएचसी से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। साथ ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
उसका बाजार थाना क्षेत्र संगलदीप गांव निवासी पाल (22) पुत्र रामनिवास व सर्वेश (16) पुत्र मुक्तिनाथ बाइक से बृहस्पतिवार को गोल्हौरा थाना क्षेत्र के इटवा-बांसी मार्ग पर जा रहे थे। अभी क्षेत्र के ही उसका मोड़ के पास पहुंचे थे कि तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आसपास के लोगों ने उन्हें बांसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां पाल को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि प्राथमिक उपचार के बाद सर्वेश को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही बाइक और कार को थाने पर लेकर चली गई। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक गोल्हौरा बलजीत राव ने कहा कि सूचना के बाद तत्काल मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को अस्पताल भेजवाया गया, जहां एक की मौत हो गई है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।