इटवा। भाकियू भानू गुट के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव की अगुवाई में मंगलवार को तहसील परिसर में किसान पंचायत का आयोजन किया गया। किसानों से जुड़ी समस्याओं के निदान की मांग की गई। तहसील अध्यक्ष अब्दुल रहीम ने कहा कि किसानों की समस्याओं का निदान एक सप्ताह के अंदर नहीं किया गया तो अनिश्चितकालीन धरना देने को बाध्य होंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। उन्होंने कहा कि ग्राम संदलजोत व मैनभरिया में चकमार्ग पर अवैध कब्जे को अतिशीघ्र मुक्त कराया जाए। तहसील क्षेत्र के ग्राम सकतपुर, पोखरभिटवा, झकहिया, गौरा मगुआ, खखरा-खखरी, बरगदवा, कनवर, नेबुहवा, मैनभरिया, परसा में कोटे की दुकानों में की जा रही घटतौली पर अंकुश लगाया जाए। बीआरसी इटवा में आधार कार्ड बनाने के लिए की जा रही वसूली को रोका जाए और नलकूपों से टेल तक पानी पहुंचाने के लिए टूटी नालियों की अविलंब मरम्मत कराई जाए। पंचायत के बाद भाकियू भानू गुट के सदस्यों ने नायब तहसीलदार महेश कुमार को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ईश्वरी प्रसाद मिश्रा, उदय प्रताप चौधरी, श्रवण कुमार कश्यप, विशंभर चौरसिया, रामफेर, चंद्र प्रकाश यादव, पप्पू सोनी, ज्ञानमती आदि मौजूद रहे।

Siddharthnagar News: किसानों की समस्याओं के निदान की मांग
More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »
- Siddharthnagar News: आग लगने से पांच बीघा गेहूं की फसल जलकर नष्ट
- Siddharthnagar News: ताल के पट्टे के लिए डुमरियागंज तहसील में दो पक्ष भिड़े, दो जख्मी
- Siddharthnagar News: किसानों को दी आग से बचाव की जानकारी
- Siddharthnagar News: चौकीदारों ने उठाई राज्य कर्मचारी का दर्जा दिए जाने की मांग
- Siddharthnagar News: 1.11 लाख दीप से जगमगाया महाकाली सिद्ध पीठ