सिद्धार्थनगर। नवीन मंडी स्थल शाहपुर में किसानों के सब्जी बेचने वाले प्लेटफार्म पर व्यापारियों का कब्जा है, जिससे किसानों को अपने सब्जियों को बेचने के लिए जगह नही मिल रहीं है।
डुमरियागंज तहसील क्षेत्र में स्थित नवीन मंडी स्थल शाहपुर में किसानों के लिए बने सब्जी बेचने के स्थल पर व्यापारियों का कब्जा है, जबकि किसान व व्यापारी दोनों के लिए चबूतरा बनाया गया है, लेकिन सिर्फ व्यापारियों ही इसका लाभ उठा रहे हैं। इसको लेकर किसानों ने कई बार मंडी सचिव से कहा लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला है।
भारतीय किसान यूनियन अंबावता के अध्यक्ष किसान नेता सुदामा प्रसाद यादव ने जन सूचना के आधार पर जानकारी मांगी है, लेकिन मंडी समिति ने आधी-अधूरी जानकारी ही दी। डुमरियागंज एसडीएम और डीएम को पत्र लिखकर पूर्व में ही अवगत कराया गया लेकिन आज तक विभाग ने कोई कार्य नहीं किया है। इस संबंध में मंडी सचिव ओमप्रकाश ने कहा कि उन्होंने को 20 दुकान बनाने का प्रस्ताव भेजा है। जल्द ही किसानों के समस्या का निदान किया जाएगा।