सिद्धार्थनगर। भारत ने नेपाल को चुनाव के लिए 200 गाड़ियां तोहफे में दी है। मंगलवार को नेपाल में भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने एक समारोह के दौरान भारत सरकार की ओर से वित्तमंत्री जनार्दन शर्मा को 200 गाड़ियां उपहार स्वरूप दीं। उन्होंने बताया जाता है कि ये गाड़ियां नेपाल सरकार के अनुरोध पर उपलब्ध कराई गई हैं।
इन वाहनों का उपयोग चुनाव के दौरान किया जाएगा। चुनाव के बाद 120 गाड़ियां सुरक्षा एजेंसियां और बाकी 80 गाड़ियां चुनाव आयोग इस्तेमाल करेगा। नेपाल सरकार के अनुरोध पर भारत सरकार पिछले वर्षों में भी नेपाल की सुरक्षा एजेंसियों और चुनाव आयोग के उपयोग के लिए वाहन उपलब्ध कराती रही है। भारतीय दूतावास के अनुसार भारत ने अब तक चुनाव के दौरान नेपाल पुलिस और सशस्त्र पुलिस बल को 2400 से अधिक वाहन और नेपाली सेना और चुनाव आयोग को 400 से अधिक वाहन उपहार के रूप में प्रदान किए हैं।