Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: चौपाल में अनुपस्थित सचिव का सीडीओ ने रोका वेतन

बढ़नी ब्लॉक के ग्राम धंधरा में हुई जनसमस्याओं की सुनवाई
संवाद न्यूज एजेंसी
सिद्धार्थनगर। बढ़नी ब्लॉक के धंधरा गांव में आयोजित चौपाल में सीडीओ जयेंद्र कुमार ने अनुपस्थित ग्राम सचिव विजय बहादुर का वेतन रोकने का निर्देश दिया है। चौपाल में सीडीओ ने केंद्र एवं राज्य सरकार की लाभार्थी परक योजनाओं एवं जन कल्याणकारी योजनाओं के लक्ष्यों की पूर्ति की समीक्षा की। साथ ही लाभार्थियों का सत्यापन भी किया।
सीडीओ ने पीडीएस राशन वितरण और बाल विकास विभाग के ड्राई राशन किट वितरण का सत्यापन प्रमाणीकरण लाभार्थियों से किया। साथ ही कोटेदार, आंगनवाड़ी, सफाईकर्मी, प्राथमिकी विद्यालय के शिक्षक के कार्य व्यवहार के संबंध में ग्रामीणों से जानकारी हासिल की।

उन्होंने सभी ग्रामीणों से आयुष्मान भारत योजना से कार्ड बनवाने, सामुदायिक शौचालय का प्रयोग करने व पेंशन योजनाओं में आधार जोड़ने का अपील की। खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्राम में सभी चक मार्ग की सूची प्राप्त कर उप जिलाधिकारी के सहयोग से उनको कब्जा मुक्त कराकर मनरेगा से मिट्टी पटाई कराना सुनिश्चित करें। चौपाल में बीडीओ बढ़नी संजय कुमार उपस्थित रहे। लोटन प्रतिनिधि के अनुसार ग्राम पंचायत हरिगांव व खखरा में एडीओ पंचायत सदानंद वर्मा की मौजूदगी में आयोजित चौपाल में सड़क, नाली, राशन कार्ड, पुलिया के संबंध में शिकायत हुई। जिसके निस्तारण का निर्देश दिया गया। इस दौरान प्रधान भारत प्रसाद, ग्राम पंचायत अधिकारी प्रियंका गोस्वामी, मनोज कुमार चौधरी मौजूद थे।

Rate this post
More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »