गोल्हौरा थाना क्षेत्र के मऊ नानकार गांव का है मामला
गोल्हौरा। थाना क्षेत्र के मऊ नानकार गांव में सोमवार को संदिग्ध हाल में एक विवाहिता की मौत हो गई। कमरे में छत के कुंडे के सहारे फंदे लटकता शव मिला। सीओ इटवा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके साथ ही पुलिस ने शव का पंचनामा करके शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
क्षेत्र के मऊ नानकार गांव निवासी जन्नतुनिशा (28) अब्दुल हकीम की संदिग्ध हाल में मौत हो गई। कमरे में छत के कुंडे के सहारे फंदे लटकता हुआ शव मिला। मृतका के पिता मोहम्मद मुस्लिम निवासी रेडवरिया थाना ढेबरुआ के मुताबिक उन्होंने पुत्री जन्नतुनिशा की शादी वर्ष 2013 में गोल्हौरा क्षेत्र के गांव निवासी अब्दुल हकीम से की थी। 22 दिन पूर्व उसने एक पुत्री को जन्म दिया था। सोमवार को उनकी पुत्री ने छत के कुंडे से लटककर फांसी लगा ली है। मामले की जांच करते हुए कार्रवाई की जाए।
वहीं सूचना मिलने के बाद सीओ इटवा हरीश चंद्र, कोतवाल गोल्हौरा बलजीत राव, निरीक्षक शिव कुमार यादव मौके पर पहुंच गए। इसके बाद शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पिता ने शिकायत पत्र देकर उचित कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक बलजीत राव ने कहा सूचना के आधार पर मौके पर गए थे। शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।