ढेबरुआ थाना क्षेत्र के केवटलिया गांव की है घटना
तुलसियापुर। ढेबरुआ थाना क्षेत्र के केवटलिया गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर गांव के ही तीन व्यक्तियों के खिलाफ उनके पुत्र परधारदार हथियार से हमला करने का आरोप लगाया है। घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
क्षेत्र के केवटलिया गांव निवासी चंद्रिका ने रविवार को ढेबरुआ थाने में तहरीर देकर बताया कि गांव के ही मदन गोपाल यादव, चंद्रबली व सुभाष ने उनके पुत्र रामबेलास (40) पर मामूली कहासुनी के बाद धारदार हथियार से हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल रामबेलास को इलाज के लिए पीएचसी बढनी भेजा, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
ढेबरुआ पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ढेबरुआ एसएचओ छत्रपाल सिंह ने बताया कि मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घायल युवक को जिला अस्पताल भेज दिया गया है।