Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: जिले की 32 एएनएम को मिला नियुक्तिपत्र

सिद्धार्थनगर। अधीनस्थ चयन सेवा आयोग द्वारा चयनित एएनएम को नियुक्ति पत्र का वितरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लोक भवन लखनऊ से किया गया जिसका लाइव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में दिखाया गया। जिले के 32 एएनएम को नियुक्ति पत्र दिया गया। नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के अवसर पर सांसद जगदंबिका पाल ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग द्वारा चयनित 32 एएनएम कार्यकत्रियों को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान विश्व ठहर गया था उस समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में अच्छा कार्य किया गया। कार्य की विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा सराहना की गयी थी। विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही ने कहा कि वर्ष 2014 में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी। सरकार बनने के बाद पं दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को पूरा करने का कम किया गया। अपना दल एस के विधायक विनय वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को सभी योजनाओं को लाभ दिला रही है। युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा रहा है, विकास की गति तेज हुई है।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »