Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: जिले के लोगों से न वसूला जाए टोल टैक्स

सिद्धार्थनगर। राष्ट्रीय स्वाभिमान मंच के अध्यक्ष आरएस पांडेय ने शुक्रवार को एसडीएम बांसी प्रमोद कुमार को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बेलगड़ा टोल प्लाजा पर जबरन वसूली करने का आरोप लगाया। मामले की जांच करके कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि है कि बांसी व सिद्धाथज़्नगर जिले के निवासियों से टोल न वसूल किया जाए। उन्होंने तर्क दिया कि शोहरतगढ़ में जिले के लोगों के वाहनो से टोल नहीं लिया जाता है। यही नहीं बगल के जिले महराजगंज के फरेंदा टोल प्लाजा पर महराजगंज जिले के निवासियों के वाहन से टोल नहीं लिया जाता है। बस्ती जनपद के टोल प्लाजा पर बस्ती जनपद के लोगों का टोल नहीं लगता है। वहीं बांसी तहसील क्षेत्र के बेलगडा टोल प्लाजा के कर्मचारियों की ओर से बांसी के निवासियों से लाठी डंडे के बल पर टोल की वसूली किया जा रहा है जो अनुचित एवं गैर कानूनी है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से सिद्धार्थनगर जिले के वाहनो से टोल वसूली पर रोक लगाने की मांग किया है। संवाद

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »