सिद्धार्थनगर। जिले में रविवार को एक भी व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव नहीं आई। इससे स्वास्थ्य विभाग ने भी राहत की सांस ली, जबकि एक दिन पहले पांच लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। फिलहाल जिले में सात लोग संक्रमित हैं। हालांकि, इनमें किसी की हालत गंभीर नहीं है।
महामारी रोग विशेषज्ञ समीर कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को 414 लोगों की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई, जबकि 331 लोगों की रिपोर्ट सोमवार को प्राप्त होगी। कोरोना संक्रमित हुए लोगों के संपर्क में आने वालों की जांच की जा रही है। शनिवार को दो ऐसे लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, जो पॉजिटिव हुए अपने रिश्तेदार के संपर्क में थे और बाद में संक्रमित हो गए। संवाद