शिवनगर डिडई थाना क्षेत्र के स्थानीय चौराहे पर हुई घटना
घोसियारी। शिवनगर डिडई थाना क्षेत्र के बांसी- बस्ती मार्ग पर स्थित डिडई चौराहे पर सोमवार शाम सड़क पार करते समय एक छह वर्षीय बालिका चपेट में आ गई। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चालक और ट्रक पुलिस के कब्जे में है।
एनएच बांसी- बस्ती मार्ग पर स्थित डिडई गांव निवासी बंसत की छह वर्षीय बेटी महक सोमवार शाम को घर से निकली थी। बताया जा रहा है कि खेलते समय ही वह अचानक सड़क पार करने लगी, तभी अचानक ट्रक की चपेट में आ गई। हादसा देख जबतक आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं ट्रक चालक हादसे के बाद भागने लगा, जिसे कुछ दूर आगे पकड़ लिया गया। हादसे की जानकारी मिलते ही एसओ शिवनगर डिडई राजेश कुमार शुक्ल मौके पर पहुंच गए। परिजनों को बुलाकर शव का पंचनामा भरवाया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस संबंध में एसओ राजेश कुमार शुक्ल ने बताया कि चालक सहित ट्रक कब्जे में है। परिवार की ओर से शिकायती पत्र मिला है। केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।