सिद्धार्थनगर। सदर थाना क्षेत्र बांसी-बर्डपुर मार्ग पर शहर के बाहर स्थित ओवरब्रिज से एक बाइक सवार टकरा गई। टक्कर इतनी तेज था कि बाइक से उछलकर सवार 50 फीट पुल के नीचे गिरा। हादसे में उसकी मौत हो गई। मृतक लोटन कोतवाली क्षेत्र के सपही गांव निवासी बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के लिए ही परिवारवालों को घटना के बारे में जानकारी दे दी है।
लोटन कोतवाली क्षेत्र के सपही गांव निवासी राहुल (22) पुत्र राजकुमार गुप्ता बाइक से कहीं निकला हुआ था। बताया जा रहा है कि वह शहर के बाद से गुजरने वाली ओवरब्रिज पर बांसी की ओर से बर्डपुर की तरफ निकला था। ओवरब्रिज के मध्य पुल पर पहुंचा था कि बाइक बेकाबू होकर ब्रिज के दीवार से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज था कि वह बाइक से उछलकर पुलिया के नीचे आकर गिरा। हादसा देख मौके से गुजर रहे लोग रुके पुल के नीचे देखने लगे। इसी बीच अन्य लोग भी गिरता हुआ देख नीचे पहुंच गए। किसी ने घटना की जानकारी तत्काल सदर कोतवाल को दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया।
इस संबंध में शहर कोतवाली सतीश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही टीम के साथ मौके पर पहुंच गए थे। घायलावस्था में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इसके साथ ही परिवार के लोगों को हादसे के बारे में सूचना दी गई है।