Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: ताजिया निकलने वाले मार्ग पर पुलिस ने किया मार्च

सिद्धार्थनगर। मोहर्रम के मद्देनजर बुधवार को बांसी कोतवाल अनुज सिंह की अगुवाई में पुलिस ने नगर के सभी इमाम चौक पर पहुंचकर ताजियादारों से भेंट की। उनकी समस्याओं को सुना गया। इसके बाद ताजियादारों के साथ ताजिया निकलने वाले मार्ग पर मार्च किया गया। पुलिस ने शास्त्रीनगर वार्ड के इमाम चौक से अकबर नगर, श्यामनगर वार्ड होते हुए टेकधरनगर, राजेंद्रनगर, आर्य नगर होते हुए पटेलनगर वार्ड में डहर के पास स्थित इमामबाड़ा पहुंचकर रास्ते का जायजा लिया। इस बीच जहां अतिक्रमण दिखा हटाने का निर्देश दिया गया। ताजियादारों से परंपरागत व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने और कोई नया काम या परंपरा न शुरू करने की सलाह दी गई। कहीं कोई दिक्कत होने पर तत्काल सूचना पुलिस को देने को कहा गया। इस दौरान एसआई आनंद, पवन कुमार रावत व पुलिस मौजूद रही। संवाद

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »