मेडिकल कॉलेज के एमसीएच विंग में पानी आपूर्ति के पंप का मोटर जल गया है, जिसे बदलने की कोशिश की जा रही है। एमसीएच विंग के पास ब्लड बैंक के सामने हैंडपंप खराब है। इस करण लोगों को करीब 500 मीटर दूर इमरजेंसी से पानी भरकर लाना पड़ रहा था। गर्भवतियों का प्रसव कराने आए तीमारदारों को तीसरी मंजिल स्थित ओटी तक पानी ढोना पड़ रहा है। जबकि सर्जरी कराने वाली मरीजों के लिए उनके परिवार के लोग बाथरूम तक पानी पहुंचा रहे हैं। टैंकर पहुंचा तो चिल्हिया के रोहित ने कहा कि पानी का टैंकर तीन दिन पहले आ गया होता तो बड़ी राहत मिली होती।
मेडिकल कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. एके झा ने बताया कि रविवार सुबह नगर पालिका परिषद से टैंकर मांगा गया था, जो शाम करीब चार बजे आया। मोटर बनवाने की कोशिश की जा रही है।