बर्डपुर। बर्डपुर ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय देवरा चौधरी में पुराना भवन को ध्वस्त करने पहुंचे श्रमिकों ने अतिरिक्त कक्ष की छत भी तोड़ दी, जबकि अतिरिक्त कक्ष पूरी तरह से दुरुस्त था। यह मामला गांव में चर्चा का विषय बन गया है।
इस संबंध में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नगमा बानो ने बताया कि ठेकेदार और मजदूरों की गलती की वजह से छत तोड़ दी गई है। वहीं, बर्डपुर नंबर 10 के प्रधान प्रतिनिधि संतोष चौधरी का कहना है कि छत को फिर से बनाया जाएगा। संवाद