Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: दहेज हत्या का आरोपित पति गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के अगया में 23 वर्षीय विवाहिता मोनिका की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु के मामले में पुलिस ने मंगलवार को आरोपित पति अवधेश गौड़ को चेतिया के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि सोमवार को विवाहिता के भाई सुनील गौड़ ने थाने पर तहरीर देकर बताया था कि बहन की शादी तीन वर्ष पूर्व अगया में हुई थी। शादी में ही उसकी विदाई हो गई थी। तभी से कम दहेज मिलने को लेकर बहनोई अक्सर बहन को प्रताड़ित करता रहता था। आरोप लगाया कि रविवार को बहनोई ने दहेज को लेकर बहन की हत्या कर दी। पुलिस ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया। संवाद

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »