सिद्धार्थनगर। जिले में रविवार को दिन में धूप निकली तो लोग गर्मी व उमस से परेशान हो गए। दोपहर बाद बादल छाने लगे और रात आठ बजे हल्की बारिश हुई। उसके बाद मौसम नम हो गया।
जिले में रविवार को अधिकतम तापमान 38.4 एवं न्यूनतम तापमान 28.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जिले में सिद्धार्थनगर में छह मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि ककरही में 29.8बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार जिले में अब सोमवार तक ही बारिश के आसार हैं, इसके बाद मंगलवार से मौसम साफ होगा। इससे अगले पांच दिनों तक बारिश के आसार नहीं रहेंगे। मौसम विशेषज्ञ अतुल कुमार सिंह का कहना है कि तराई समेत उत्तर प्रदेश में सोमवार तक ही बारिश के आसार है। इसके बाद बादल मध्य भारत में चले जाएंगे, जहां मध्य प्रदेश समेत दक्षिण भारत के प्रदेशों में अच्छी बारिश होगी। संवाद