सिद्धार्थनगर। बांसी नगर में स्थित राप्ती नदी से दो घंटे के अंतराल में बुधवार को एक युवती व एक युवक ने पुल से नदी में छलांग लगा दी। लड़की को नदी के तट पर मौजूद मझवार ने बचा लिया। लेकिन युवक का देर शाम तक पता नहीं चला है। स्थानीय गोताखोर व पीएसी बाढ़ राहत की टीम मोटर बोट से तलाश कर रही है।
संतकबीरनगर जनपद के धर्मसिंहवा के गांव निवासी एक युवती दोपहर एक बजे पुल पर आईं और अचानक नदी में छलांग लगा दी। युवती को छलांग लगाते देख नदी के तट पर मौजूद प्रदीप मांझी पुत्र श्रीराम व उसे एक अन्य साथी ने नदी में छलांग लगाकर उसे बचा लिया और उसे नदी से निकालकर नदी से बाहर ले आए। इसके बाद मौके पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे कोतवाल अनुज सिंह ने मझवारा को पांच सौ रुपये का इनाम दिया। तत्पश्चात सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे लड़की को पिता के हवाले कर दिया गया। इस घटना के दो घंटे बाद तीन बजे नगर के लोहियानगर वार्ड निवासी 20 वर्षीय युवक गुड्डू पुत्र झिन्ना ने पुल से नदी में छलांग लगा दी, जिसकी तलाश जारी है। परिजनों का कहना है कि गुड्डू काफी दिनों से बीमार चल रहा है। उसका दिमागी संतुलन कुछ बिगड़ गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर एसडीएम प्रमोद कुमार, सीओ देवी गुलाम, कोतवाल अनुज सिंह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मो. इदरीश पटवारी सहित तमाम लोग पहुंच गए।