सिद्धार्थनगर। उसका थाना क्षेत्र के बिशुनपुर पुलिया के पास शनिवार को दो बाइकों में टक्कर हो गई। हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
सदर थाना क्षेत्र के महदेवा बुजुर्ग गांव निवासी संतोष शर्मा (27) शनिवार शाम को घर से बाजार करने के लिए बाइक से निकले थे। उनके साथी अधवेश मिश्र बाइक चला रहे थे। उसका क्षेत्र के बिशुनपुर पुलिया के पास सामने से आकर एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में संतोष गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आसपास के लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखकर डॉक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।