डुमरियागंज-चंद्रीपघाट मार्ग पर बिथरिया गांव के पास हादसा
भवानीगंज। डुमरियागंज-चंद्रीपघाट मार्ग पर भवानीगंज थाना क्षेत्र के बिथरिया गांव के पास बाइक सवार तीन युवक नवनिर्मित पुलिया में गिर गए। इसमें एक की मौत हो गई।
बिथरिया गांव के पास पुलिया निर्माण होने के कारण बगल से बाईपास निकाला गया है। उसका थाना क्षेत्र के फुलवरिया निवासी श्याम नाथ, सोनू और महेंद्र नाथ बाइक से रविवार देर रात इस मार्ग से गुजर रहे थे। पुलिया निर्माण की जानकारी न होने से वह बाइक समेत नवनिर्मित पुलिया में जा गिरे। इससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में पड़े युवकों पर राहगीरों की नजर पड़ी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष भवानीगंज शिव नारायण सिंह ने पुलिसकर्मियों के साथ घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी बेंवा भेजा। वहां डाक्टरों ने महेंद्रनाथ को मृत घोषित कर दिया।