सिद्धार्थनगर। चिल्हिया थाना क्षेत्र के बेलवा गांव के बगल से गुजरने वाली नहर में रविवार सुबह एक शख्स की लाश मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक उसी गांव का निवासी था।
क्षेत्र बेलवा गांव छठ्ठू विंद (55) पुत्र जगनरायन शुक्रवार को अपने घर से निकला था। पड़ोसियों ने बताया कि वह नशे का आदी था। परिवार में उसके अलावा कोई सदस्य नहीं था इसलिए उसे किसी ने ढूढ़ा नहीं। रविवार सुबह गांव के बगल से गुजरने वाली नहर के पास गए लोगों ने उतराता हुआ शव देखा। इसके बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। इसी बीच किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पुलिस पहुंची। इसके बाद ग्रामीणों की मद्दत शव को नहर से निकलवाकर शव की पहचान के लिए लोगों पूछताछ की। लाश को देखने से देखने से लग रहा था कि डूबे हुए 36 घंटे से ऊपर हो गया था। इस संबंध चिल्हिया एसओ अमित कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।