Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: नहाने गए किशोर की पोखरे में डूबकर मौत

सिद्धार्थनगर। बांसी कोतवाली क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव में सोमवार को दोस्तों के साथ पोखरे में नहाने गए किशोर की डूबकर मौत हो गई। ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। परिजनों के आग्रह करने पर पुलिस ने पंचनामा करके शव को उन्हें सुपुर्द कर दिया।

क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव निवासी अनस (14) पुत्र अब्दुल कयूम घर से खेलने के लिए निकला था। इसबीच चार दोस्तों के साथ गांव के पोखरे में चला गया और नहाने के लिए छलांग लगा दी। उसके साथ अन्य दोस्त भी नहा रहे थे। इसी बीच गहरे पानी में चले जाने के कारण वह डूबने लगा। यह देखकर साथ गए अन्य बच्चे शोर करते हुए गांव में पहुंचे और अनस के पोखरे में डूबने की जानकारी दी। जबतक गांव के लोग मौके पर पहुंचते और पोखरे में कूदकर उसे खोजते अनस लापता हो चुका था। इसके बाद लोगों ने तलाश की। फिर शव को बाहर निकाला गया। शव के बाहर लाते हुए परिवार के लोग देखकर चीखने चिल्लाने लगे। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई थी। इसी बीच किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली पुलिस व प्रभारी तहसीलदार राघवेंद्र पांडेय पहुंच गए। परिजनों के मना करने पर शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ। पंचनामा कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं, मौत के बाद गांव में मातम छाया हुआ है। घर पहुंचने वाले हर व्यक्ति की आंखें परिवार के लोगों को बिलखता हुआ देखकर नम हो जा रहीं थीं। मृतक के तीन भाई और दो बहनें हैं।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »