Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: निकली कांवड़ यात्रा, बोलबम बोल झूमे श्रद्धालु

सावन माह के प्रथम सोमवार को सुबह छह बजे से भारी संख्या में महिला और पुरुष शिव भक्तों का जमावड़ा शुरू हुआ। इसके बाद सुरसा मंदिर से भव्य शोभायात्रा के रूप में जत्था राप्ती नदी के तट पर पहुंचकर जल पात्र में जल भरकर भगवान शिव का जयकारा लगाते हुए मंगल बाजार होते हुए नगर के विभिन्न मंदिरों में जलाभिषेक किया। इस दौरान मंगल बाजार स्थित धर्मशाला मंगल बाजार, धानी रोड मोड शीतल गंज तिराहा पेट्रोल पंप तिराहा रोडवेज आदि जगहों पर शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा के साथ अबीर गुलाल उड़ा रहे थे। उमसभरी गर्मी के चलते कांवड़ यात्रा में शामिल लोगों के लिए जगह-जगह लगे स्टालों से पानी पिलाने के साथ बिस्किट भी दिया जा रहा था। कांवड़ यात्रा के दौरान लगातार लग रहे जयकारों से पूरा नगर भक्तिमय माहौल मैं दिखाई दे रहा था। यात्रा में बहुत ही खूबसूरत तरीके से तैयार कराई गई झांकी चल रही थी जो शिव भक्तों के साथ नगर वासियों को मंत्रमुग्ध कर दे रही थी। यात्रा में युवा भाजपा नेता विष्णु जायसवाल, बजरंगी वर्मा, सागर गुप्ता, हरिगोविंद साहू, धर्मेंद्र कुमार, गुड्डू गुप्ता, गुड्डू बरनवाल, अरविंद गुप्ता, सूरज अग्रहरि, दिनेश मौर्य, गोविंद गुप्ता, गोलू चौधरी, रोहित देववंशी, त्रिभुवन सैनी, आकाश अग्रहरि, सचिन बरनवाल आदि मौजूद रहे। कांवड़ यात्रा में एसडीएम प्रमोद कुमार, सीओ देवी गुलाम, कोतवाल अनुज कुमार सिंह पुलिस के जवानों के साथ मुस्तैद रहे।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »