बिस्कोहर। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के इटवा-बिस्कोहर मार्ग पर स्थिति कोहडौरा गांव के पास नीलगाय को बचाते समय एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में पिकअप चालक जख्मी हो गया। जिसका निजी अस्पताल में इलाज कराया गया।
बस्ती जनपद के निवासी दिलीप कुमार श्रीवास्तव (40) अपने एक अन्य परिचित के साथ सोमवार सुबह अपने निजी पिकअप से बस्ती से पेठा (मिठाई) लादकर देवीपाटन तुलसीपुर मेले के तरफ जा रहे थे। सुबह सात बजे के करीब इटवा-बिस्कोहर मार्ग पर कोहडौरा गांव के पास सड़क पार कर रही नीलगाय को बचाने के दौरान पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क के दक्षिण खाई में पलट गई। हादसे में गाड़ी मालिक घायल हो गए और उसपर सवार युवक बाल-बाल बच गया।
ग्रामीणों के सूचना पर त्रिलोकपुर पुलिस ने घायल को निजी अस्पताल पहुंचायी। साथ ही जेसीबी की मदद से पिकअप को खाई से सामान समेत बाहर निकलवाया। इस संबंध में थानाध्यक्ष सूर्य प्रकाश सिंह ने बताया कि मौके पर गया था गाड़ी को सामान सहित नगर पंचायत के सहयोग से बाहर निकलवा दिया गया है और मामूली रूप से घायल गाड़ी मालिक का भी इलाज करा दिया गया।