सिद्धार्थनगर। बिजली उप केंद्र नौगढ़ परिसर के मैदान में शुक्रवार को जहां एक तरफ हड़ताल पर रहे बिजली कर्मियों का धरना चल रहा था, वहीं उप केंद्र के कंट्रोल रूम के संचालन का जिम्मा छात्र संभाल रहे थे। इसी बीच कंट्रोल रूम पर बिजली बिल जमा करने पहुंचे उपभोक्ताओं को छात्रों ने सोमवार तक कार्यालय आने को कह लौटा दिया।
बिजली कर्मियों की हड़ताल से उप केंद्र नौगढ़ परिसर में अफरा-तफरी का माहौल नजर आ रहा था। दोपहर एक बजे जहां केंद्र परिसर के मैदान में मांगों के समर्थन में हुंकार भर रहे थे, वहीं केंद्र का कंट्रोल रूम पालीटेक्निक छात्र अजीत राना और अभिषेक विश्वकर्मा के हाथ दिखी। इस बीच बिजली बिल जमा करने पहुंचे शहरवासी उपभोक्ता राकेश, दीनानाथ और शमशुल के पूछने पर छात्रों ने कहा कि अभी बिल नहीं जमा हो सकता और उन्हें सोमवार तक कार्यालय आने को कहा। छात्रों ने बताया कि एसडीएम नौगढ़ डॉ. ललित कुमार मिश्र ने उप केंद्र के एसएसओ धर्मेंद्र कुमार से उन्हें चार्ज दिलाया है और कंट्रोल रूम संचालित करने का निर्देश दिया है। इधर मैदान में बिजलीकर्मी मांगे पूरी नहीं होने पर प्रशासन को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी देते देखे गए। वक्ताओं ने प्रदेश सरकार एवं निगम के उच्चाधिकारियों को जमकर कोसा और उर्जा मंत्री से हुए समझौते के लागू होने तक आंदोलन चलने की बात कहीं। इस दौरान सह संयोजक दीपक सिंह, विश्वविजय वर्मा, यादवेश राय, अनिल यादव, दीनानाथ वर्मा, गौरव, परविंद कुमार, संदीप, रामआशीष, रामजी, रितेश, संजय व सुजीत आदि मौजूद रहे।