सिद्धार्थनगर। त्रिलोकपुर पुलिस ने नावडीह गांव में पीटकर व्यक्ति की हुई हत्या करने के तीन आरोपियों को बुधवार को दबोच लिया। पूछताछ करने के बाद उन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।
एसओ त्रिलोकपुर सूर्यप्रकाश सिंह ने बताया कि क्षेत्र के नावडीह गांव निवासी निबाऊ यादव पर 15 जुलाई का हमला हुआ था। 17 जुलाई को इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी। पहले जानलेवा हमला करने सहित अन्य धारा में केस दर्ज किया गया था। मौत के बाद हत्या की धारा को बढ़ा गया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम लगी थी। बुधवार को सूचना मिली के आरोपी क्षेत्र के सोहना चौराहे के पास मौजूद हैं। सूचना को संज्ञान में लेते हुए टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। मौके से आरोपी शेषराम यादव, अयोध्या उर्फ बेलाऊ यादव, चिन्नीलाल उर्फ चुन्नीलाल को गिरफ्तार कर लिया गया। थाने पर लाकर पूछताछ करके न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। शेष एक आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार लिया जाएगा।